एसएसपी अनुराग आर्य ने संभाला कार्यभार, बोले- हर थाने मे तैनात होंगे जनसुनवाई अधिकारी, भू-माफियाओं पर होगी कार्यवाही

बरेली। गुरुवार को नवागत एसएसपी अनुराग आर्य ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता पुलिस की छवि सुधारने में रहेगी। 10 फीसदी खराब पुलिस वाले की वजह से 90 फीसदी सही पुलिस वालों को बदनामी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही वह भू-माफियाओं की हिस्ट्री खंगाल कर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हर थाने में एक जनसुनवाई केंद्र बनाया जाएगा, उनकी प्राथमिकता रहेगी लोग थाने से ही अपनी समस्या का निपटारा कर सकें। उन्हें न्याय के लिए अधिकारियों के पास भटकना न पड़े इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिसमें एक महिला-पुरुष कांस्टेबल को भी रखा जाएगा। पुलिस के व्यवहार को सुधारा जाएगा। कोतवाली मे निरीक्षण के बाद एसएसपी ने कहा के पुलिस कर्मियों के रहने के आवास और बैरक में सुधार की जरूरत है। इसको लेकर शासन में वार्ता करेंगे। वहां सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आर्थिक अपराध करने वाले, समाज के दबे, कमजोर लोगों पर जुल्म करने वालों को जेल भेजा जायेगा। ऐसे अपराधियों के जेल से निकलने के बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे। सेल में तैनात पुलिस वाले उनकी मानीटरिंग करेंगे। 2013 बैच के एसएसपी अनुराग आर्य बागपत के रहने वाले हैं। बीएचयू से पढ़े हैं। अमेठी, बलरामपुर, प्रतापगढ़, मऊ, आजमगढ़ और बरेली में एसपी इंटेलिजेंस रह चुके हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया कानपुर में भी एक साल काम करने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि बरेली त्योहारों और जुलूसों की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। त्योहारों को लेकर अब 15 दिन पहले से ही तैयारी शुरू की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *