बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज मे रविवार को बायोकैमिस्ट्री व ओंकोलाजी विभाग की ओर से सीएमई आयोजित हुई। एसआरएमएस के आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट व शोध संस्थान के सहयोग से आयोजित इस सीएमई में क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री में इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च की भूमिका बेंच से बिस्तर तक पर चर्चा की गई। सीएमई में विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम के लिए जांच को जरूरी बताया और इसमें बायोकैमिस्ट्री की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा के साथ इससे संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। सीएमई मे कैंसर के इलाज में नेचुरोपैथी की भूमिका, कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों में फाइटोकैमिकल्स की भूमिका, कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों में माइक्रोन्यूट्रिएंट की भूमिका, कैंसर व दूसरी गंभीर बीमारियों में डिटाक्सिफिकेशन, सेल्युलर मेटाबोलिज्म और एंटीआक्सिडेंट मैकेनिज्म पर भी व्याख्यान दिए गए। विशेषज्ञों ने बीमारियों के इलाज के साथ ही इसकी रोकथाम पर विशेष जोर दिया और इसमें सही खानपान, सही जांच और सही इलाज को महत्वपूर्ण बताया। सीएमई के उद्घाटन सत्र का आरंभ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन और संस्थान गीत के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में नई दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में बायोकैमिस्ट्री के एचओडी डा. लालचंद ने अपनी बात शुरू करने से पहले श्लोक ‘न त्वहम् कामये राज्यम् न स्वर्गम् न पुनर्भवम्। कामये दुःखतप्तानम् प्राणिनामार्तिनाशनम्।’ का जिक्र किया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने सीएमई और वर्कशाप को संस्थान की वर्ककल्चर बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इससे संस्थान के चिकित्सकों, विद्यार्थियों के साथ ही आसपास के चिकित्सकों को भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। सीएमई के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. मनोज गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और सीएमई के विषय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कैंसर की रोकथाम समय से इसकी स्क्रीनिंग से ही संभव है। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला ने कालेज की उपलब्धियों की जानकारी दी और वर्कशाप को सफल बताया। अंत में सीएमई के साइंटिफिक चेयरमैन डा. तौकीर अहमद ने सभी का आभार जताया। उद्घाटन सत्र का संचालन अनीता बिष्ट ने किया। सीएमई में एम्स भोपाल के डा. सुखेश मुखर्जी, केजीएमयू की डा. कल्पना सिंह, बीएचयू के डा. कमलेश पलनडुकर, गोरखपुर के प्रभात सिंह, इरा मेडिकल कालेज के डा. तारिक महमूद, डा. माला महतो, डा. सुनील कुमार सिंह, डा. राकेश शर्मा, डा. पूनम अग्रवाल, डा. अजमल कमाल अंसारी, डा. किरन भट, डा. शिखा सक्सेना, डा. आकाश बंसल ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, सीएमई के आर्गनाइजिंग चेयरमैन डा. पियूष अग्रवाल, डा.शरद जौहरी, डा.दीप पंत, डा. स्मिता गुप्ता, डा. शशिबाला आर्य, डा. तनु अग्रवाल, डा. केएम झा, डा. बिंदू गर्ग, डा. मनोज टांगड़ी, डा. विजय कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष व फैकेल्टी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव