फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज व मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी मे बुधवार को विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डा.दीप पंत, डा.अमरेश अग्रवाल, डा.विकास दीप गोयल ने मरीजों और उनके तीमारदारों को दिल के स्वास्थ्य की जानकारी दी। अस्पताल के आडिटोरियम में आयोजित परिचर्चा में डा.अमरेश अग्रवाल हृदय को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित भोजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दाल, चावल, सब्जी, रोटी, सलाद, दही का सेवन अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही ताजे और मौसमी फलों का सेवन प्रतिदिन हो तो ज्यादा अच्छा। डा.दीप पंत ने धीरे धीरे अपना देश हृदय रोग की राजधानी बनता जा रहा है। युवाओं को भी तेजी से यह अपनी चपेट में ले रहा है। इससे बचने के लिए संतुलित भोजन, पर्याप्त नींद और व्यायाम बेहद आवश्यक है। डा.विकासदीप गोयल ने विशेष रूप से हृदय के वाल्व पर चर्चा की। इसे ठीक रखने के लिए दवाइयों से ज्यादा व्यायाम की जरूरत होती है। इस मौके पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के सहयोग से निशुल्क जांच कैंप भी लगाया। इसमें ईसीजी और बीपी की जांच निशुल्क की गई। इसके साथ ही ईको पर पचास फीसद छूट दी गई। आरएसडीडीआई (रिसर्च सोसायटी फार स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया) के एक देश, एक दिन और एक मिलियन निशुल्क शुगर जांच के आह्वान में भी सहयोग किया। जिसके तहत चार सौ से ज्यादा लोगों की निशुल्क शुगर जांच की गई। सोसायटी द्वारा आज की जा रही एक मिलियन लोगों की जांच को एशिया वर्ल्ड रिकार्ड बुक में दर्ज किया जाएगा। बही फतेहगंज पश्चिमी के मॉडल प्राथमिक स्कूल उनासी में छात्रों ने विश्व हृदय दिवस मनाया। हेल्दी हार्ट एक्सप्रेस नामक रेलगाड़ी की थीम पर बच्चों को हृदय रोगों से बचने के उपाय बताए गए। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नम्रता वर्मा ने हृदय के आकार, कार्य करने का तरीका और गति के बारे में बताया। बच्चों को व्यायाम, योग, दौड़ आदि की जानकारी दी।।
बरेली से कपिल यादव