एसआरएमएस कॉलेज आफ नर्सिंग मे लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी, मानव सेवा की ली शपथ

बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे बीएससी नर्सिंग के आठवें व जीएनएम के 19वें बैच व एएनएम नर्सिंग के 7वें बैच के विद्यार्थियों की लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी हुई। एडी हेल्थ डा.पुष्पा पंत, ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति व ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को ओथ सेरेमनी में सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने कहा कि इंसानियत की सेवा के इस प्रोफेशन को चुनना महान फैसला है। आप भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने आपको इस प्रोफेशन के जरिये समाजसेवा के लिए चुना है। उन्होंने अभिभावकों को भी भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों का भविष्य एसआरएमएस में एकदम सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी नर्स को सिम्पैथी, एम्पैथी और स्किल काबिल बनाती हैं। उसका सतर्क और जागरूक रहना मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मरीज को रोगमुक्त करने में डाक्टर का इलाज जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है नर्स की ओर से मिलने वाली सिम्पैथी। ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.रजनी अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता, पैरामेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड डेवलपमेंट सेल के निदेशक डा.अनुज कुमार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *