एवरेस्ट फतह करने निकली रिजवाना का हुआ स्वागत, दो सौ किलोमीटर का सफर किया तय

बरेली। गुरुवार को एवरेस्ट फतह करने निकली रिजवाना सैफी कस्बा मीरगंज पहुंची तो सिंधौली चौराहे पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। अब तक वह लगभग 200 किमी का सफर तय कर चुकी है। उनका ये सफर लगभग 1000 किमी का है। रिजवाना का कहना है कि जब आपको रास्ते नही मिले तब आपको रास्ता खुद बनाना पड़ता है। कहा कि मैं जानती हूं मुझे इस सफर मे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मैं हार नही मानूंगी। अपने मिशन तक मैं जरूर पहुंचुगी। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि आप सब मेरा साथ देना, सहयोग देना कि मैं माउंट एवरेस्ट पर जाकर भारतीय तिरंगा फहराकर अपने देश, प्रदेश, जनपद व समाज के साथ ही नारी समाज का नाम रोशन कर सकूं। रिजवाना अब तक 6000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली कई पहाड़ी और 12000 फीट तक की ऊंचाई के कई विंटर ट्रैक पर भारतीय तिरंगा फहरा चुकी है। जिला स्तरीय 21 व 25 किलोमीटर की मैराथन मे गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी है। रिजवाना ने लगभग तीन साल तक माउंटेनरिंग इंस्टीट्यूट में गेस्ट इंस्ट्रक्टर के पद पर भी कार्य किया है। अब रिजवाना का सपना दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराना है। स्वागत करने वालों मे जीशान बरसी, नरगिस, इमरान शेख, रियाजुल इस्लाम, जहीर अहमद, फैज खान, रवीना आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *