बरेली। जनपद मे एलायंस समूह के भूमाफिया निदेशकों की संपत्ति जब्त करने के लिए तीसरे चरण का काम पूरा हो गया है। इस बार 29 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जाएगी। पहले सवा सौ करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। एलायंस समूह के निदेशकों के खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके है। निदेशकों व साझीदारों को भूमाफिया और भगोड़ा घोषित कर इनका गिरोह भी पंजीकृत कराया जा चुका है। हाईकोर्ट मे याचिका के बाद पुराने मामलों में गिरफ्तारी को लेकर स्टे मिला था अब उसकी मियाद भी खत्म होने के कगार पर है। नए मामलों मे वह बुरी तरह फंस गए है। जल्द ही दो मामलों मे उनके गैरजमानती वारंट जारी हो सकते है। इसके अलावा फरारी की स्थिति मे जल्द ही धारा 174 (ए) के तहत नया मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि रमनदीप, अमनदीप आदि आरोपियों की संपत्ति का तीसरे चरण का मूल्यांकन कर लिया गया है। इसमें 29 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिह्नित हुई है। इसको जल्द ही सीज किया जाएगा। उच्चाधिकारियों की संस्तुति व आदेश के साथ कुर्की की मुनादी करा दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव