बिहार: छपरा (नयागांव) सोनपुर प्रखंड अंतर्गत महदलीचक एलसीटी घाट से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ,पुरूष तथा कुँवारी कन्या एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया बैंड बाजे हाथी घोड़े के साथ महावीर मठ से निकली कलश यात्रा की गावो का भ्रमण करते हुए कल्लुघाट गंगा नदी के पावन तट पर पहुंची सभी श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई तथा गंगा का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु महावीर मठ पूजास्थल पहुँची ततपश्चात मन्त्रोच्चारण के साथ एक सप्ताह तक चलने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्यरूप से ग्राम विकास फाउं डेशन सह आयोजन समिति के अध्यक्ष ठाकुर अमरेन्द्र कुमार सिंह,सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद सिंह (मंटु ),सहयोगी सदस्य व ग्राम पंचायत राज गोपाल पुर के मुखिया नरोत्तम सिंह, धीरज सिंह, किशोरी सिंह, राधा रमण सिंह, रवींद्र नाथ सिंह , रघुराज सिंह, बच्चा प्रसाद सिंह,सुजीत कुमार सिंह, उमेश सिंह, मुंटुन कुमार,अरविंद कुमार सिंह, झीगन सिंह, यदूनाथ सिंह, उमेश हजरा,अरविंद गुप्ता,भाजपा सोनपुर पश्चिमी मंडल के महामंत्री रवि रंजन सिंह(सोनु ),ठाकुर संजीव कुमार,राजेश कुमार,रज नीश कुमार सिंह,रौशन कुमार सिंह,पिंटु कुमार सिंह,स्थानीय सरपंच संजय कुमार सिंह, तथा उत्तर प्रदेश झासी-वृदावन से चलकर आई कथा वाचक मानष पुत्री सुश्री बहन पुष्पांजलि, जिनके द्वारा प्रत्येक दिन दोपहर 01:00से महावीर मठ महदली चक के प्रांगण मे संध्या 05:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करायी जाएगी।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
एलसीटी घाट से निकली कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कलश यात्रा
