एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सीबीगंज, बरेली। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर परसाखेड़ा स्थित भारत गैस बॉटलिंग प्लांट पर प्रदर्शन किया। वही अपनी मांगों को लेकर उन्होंने प्लांट इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा। मंडल के दर्जनों एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर परसाखेड़ा स्थित भारत गैस बॉटलिंग प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने वहां गेट पर टेंट लगाकर डिस्ट्रीब्यूटरों पर हो रहे उत्पीड़न का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें बातचीत के लिए प्लांट के अंदर बुलाया गया। प्लांट इंचार्ज रिंकी भंडारी को दिए गए ज्ञापन में डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया है कि उनसे आईवीआरएस का पेमेंट जो की वितरक से लिया जा रहा है वह बुकिंग व कंज्यूमर पापुलेशन के आधार पर लिया जाए। सलेमपुर प्लांट पर 2023 से गलत तरीके से हुआ ट्रांसपोर्ट टेंडर को निरस्त किया जाए व उसकी प्रक्रिया नए सिरे की जाए। बरेली टेरिटरी के जिन वितरकों के टेंडर सलेमपुर प्लांट से गायब हुए है। उसमे दोषियों पर कार्रवाई की जाए। सिलेंडर के पिन ब्रोकरेज की समस्या से निजात के लिए सिलेंडर की तरह पिन की समय सीमा भी निर्धारित की जाए। कमर्शियल सिलेंडर का टारगेट वार्षिक रूप से निर्धारित किया जाए तथा टारगेट में निर्धारित किए गए सिलेंडरों की सप्लाई वितरकों की मांग के अनुरूप की जाए। एसोसिएशन ने अपनी 11 मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया है, जिसपर प्लांट इंचार्ज ने सभी मामलों को निस्तारित करने की बात कही है। प्लांट पर प्रमुख रूप से एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर संगठन की अध्यक्ष अंजू सिंह, लिटिल गुप्ता, अमन गुप्ता, आशीष शर्मा, वीना वर्मा, राकेश सिंह, अताउर रहमान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *