एलन क्लब सब्जी मंडी वाले सब्जी का कचरा डालकर पाट रहे नाला, आ रही दुर्गंध से लोग परेशान

बरेली। मानसून से पहले नगर निगम इन दिनो नाला सफाई अभियान चलवा रहा है। छोटे बड़े नाला साफ कराने के लिए रणनीति तैयार की गई है। अधिकांश इलाकों में नाला सफाई का काम भी शुरू करवा दिया गया है। कचरा सीधे इन नालियों में फेंके जाने के कारण नालियां जाम हो जाता है। जिससे बारिश का पानी यहां ठहर जाता है और पूरा बाजार जलमग्न हो जाता है। बारिश के दौरान शहर मे जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। वही एलन क्लब मंडी के पास वाला नाला बुरी तरह कूड़े और सढ़ गले फल सब्जी से बिजबिजा रहा है। दुर्गंध के कारण आने जाने वाले राहगीरों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान लोगों को जलभराव से राहत देने के लिए नगर निगम ने दो सौ करोड़ से दो सौ नालों की सफाई की रणनीति तैयार की थी। नगर निगम कर्मियों ने पहले चरण में छोटे छोटे नालों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया है। नगर निगम के सामने वाले नाले को बुरी से पाटा जा रहा है। मंडी से निकलने वाला कूड़ा नाले में फेंका जा रहा है। नाले का पूरा भाग कूड़े से पटा हुआ है। वहीं नाले में पॉलीथिन और कचरा होने की वजह से दुगंध के चलते मंडी में आने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुंह पर रूमाल बांधकर लोग निकलने को विवश हो रहे हैं। राहगीरों द्वारा नगर निगम अफसरों को फोन पर शिकायत करने के बाद भी नाले में कूड़ा डालने पर अंकुश नहीं लगाया गया है जिस कारण राहगीरों मे रोष है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *