बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक एलटी श्रेणी की परीक्षा शनिवार को 38 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। गणित और हिंदी विषयों में छात्रों को अधिक परेशानी नहीं हुई लेकिन सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में उलझ गए। परीक्षा में जिले में 17098 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें पहली पाली मे 9632 और दूसरी पाली मे 7466 थे। इसमें से पहली पाली में 4765 और दूसरी पाली मे 3958 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। दोनों पालियों में 8375 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली शाम 3 बजे से 5 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले एंट्री दी गई। केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी गई। परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। प्रशासन ने सभी केंद्रों पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। केंद्रों को चार जोन में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम जे देश दीपक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एडीएम सिटी सौरभ दुबे और एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह को तैनात किया गया था। वही परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने परीक्षा को सामान्य बताया। उनका कहना था कि पेपर में किसी प्रकार की जटिलता नहीं थी और इसे समय रहते हल कर लिया गया। प्रश्न पत्र में पूछे सवाल सीधे और पाठ्यक्रम आधारित रहे। कुल मिलाकर परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में राहत नजर आई।।
बरेली से कपिल यादव
