एलएलबी प्रवेश परीक्षा मे 90 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल, रीजनिंग के सवालों मे उलझे

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर और बरेली कॉलेज के सात केंद्रों पर संपन्न हुई। एलएलबी की परीक्षा में अभ्यर्थी रीजनिंग के सवालों मे कुछ उलझे। बाकी पेपर आसान रहा। एलएलएम में सबसे अधिक 89.55 अभ्यर्थी उपस्थित और 10.45 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वही एलएलबी मे 87.5 प्रतिशत उपस्थित और 12.5 प्रतिशत अनुपस्थित और एमएड में सबसे कम 73.12 उपस्थित और 26.88 अनुपस्थित रहे। तीनों परीक्षाओं में 87 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित और 13 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। एलएलबी की प्रवेश परीक्षा बरेली कॉलेज में चार केंद्रों पर और एलएलएम की रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दो केंद्रों पर सुबह 9 से 10:30 बजे की पाली में हुई। इसके अलावा एमएड की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में एक केंद्र पर दोपहर 1 से 2:30 बजे की पाली में हुई। एलएलएम मे पंजीकृत 852 अभ्यर्थियों में से 763 उपस्थित और 89 अनुपस्थित रहे। एलएलबी में 2126 अभ्यर्थियों मे से 1860 उपस्थित और 266 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा एमएड में 253 अभ्यर्थियों मे से 185 उपस्थित और 68 अनुपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *