एलएलबी छात्र की हत्या के मामले मे वकीलों का कोर्ट के सामने धरना

फरीदपुर, बरेली। सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्य मनोज यादव के भाई एवं विधि छात्र योगेश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वकीलों ने कार्य बहिष्कार करके कोर्ट के सामने धरना दिया। सीओ ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। फरीदपुर के नवादा बिलसंडी गांव के विधि छात्र योगेश यादव (20 वर्ष) की सोमवार को घर के कुछ दूरी पर पहुंचने पर राम रहीस और उनके पक्ष के लोगों ने योगेश को घेर लिया। मारपीट करते हुए योगेश के पेट में गोली मार दी। परिवार के लोग योगेश को बरेली के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। योगेश के भाई मनोज ने प्रधान रामरहीस, उनके भाई रामऔतार, भतीजे सुमित, राम खिलाड़ी व पीके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हो सकी। गुरुवार को सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन एवं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कार्य वहिष्कार करके सिविल कोर्ट के सामने पहुंचे। फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। कोर्ट के सामने पूरे दिन धरना देने के बाद वकीलों ने ने सीओ संदीप सिंह से शिकायत की। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। धरना प्रदर्शन में सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन के अजय पाल सिंह यादव, रजनीश कश्यप, श्रवण कुमार शर्मा, प्रवीण सिंह भदौरिया, बृजेश यादव, सत्येंद्र मिश्रा, कुलदीप सक्सेना, शाहिद हुसैन, राकेश यादव, अतुल परमार, विजय यादव, सूरजपाल, अनिशुद्दीन, अभिषेक सक्सेना, अंशु सक्सेना, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव हरमेश एवं अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *