एलआईसी मीरगंज में अभिकर्ताओ का हुआ सम्मान

मीरगंज, बरेली। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय मीरगंज शाखा में गुरुवार को अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओ को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अशोक ओली ने निगम के स्वर्णिम आधार पेकेज प्लान पर चर्चा करते हुए बताया कि इस प्लान के तहत 50 वर्ष तक के महिला और पुरुषों को बिना किसी मेडिकल जांच के लगातार आखरी चार सालों में गारंटेड रकम की वापसी की गारंटी है और वो भी न्यूनतम प्रीमयम पर। कोई भी व्यक्ति मात्र 37 रुपये प्रतिदिन की बचत करके ये लाभ ले सकता है। साथ ही उन्होंने स्थानीय युवाओं से अपील की है कि वह अभिकर्ता के माध्यम से निगम से जुड़कर अपना भविष्य सुनिश्चित करें एवं एक रेंगुलर आय और रोजगार प्राप्त करे। इस अवसर पर प्रणव चतुर्वेदी, निखिल नारायण, अंजू चंद्रा, संजय नारायण अरोरा, सूर्य प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, कमल किशोर, भानु प्रकाश सिंह, यतेंद्र अवस्थी, गंगाधर, जगदीश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, नरपत सिंह, ओमकार गंगवार, पर्वत सिंह आदि अग्रणी अभिकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व समापन वरिष्ठ अभिकर्ता एवं समाजसेवी प्रेमराज मौर्य ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *