पिंडरा/वाराणसी- भारतीय जीवन बीमा निगम के तत्वावधान में गुरुवार को ताड़ी स्थित एसबीएस पब्लिक स्कूल में एलआईसी “स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर” अवार्ड 2018 के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य शाखा प्रबन्धक कालिन्दर प्रसाद ने कहाकि एक छोटा बच्चा जिस सोच के साथ युवा अवस्था मे प्रवेश करता है उसी के सापेक्ष उसकी मंजिल तय होती है। उन्होंने छात्रों से मेहनत के प्रति विश्वास करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने छात्र आयुष पाल, आदर्श विश्वकर्मा, अमित पटेल,अंशु पाल, आयुष सिंह,सौरभ यादव, शिवेंद्र वर्मा, अनुप्रिया पटेल व वैष्णवी जायसवाल को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सेटेलाइट शाखा बड़ागांव के प्रबन्धक संजय कुमार व सहायक प्रबन्धक ओमप्रकाश जी, विकास अधिकारी राजीव त्रिपाठी, स्कूल संस्थापक श्रीराम सेठ, प्रबन्धक जितेंद्र सेठ रहे। स्वगात व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य दिवाकर पांडेय ने दिया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। इस दौरान दर्ज़नो की संख्या में अभिभावक ,ग्रामीण व शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी