बाबतपुर: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में तैनात लोडर अपना वेतन बढ़ाने तथा अन्य कई मांगों को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी दोपहर बाद तक धरने पर बैठे रहे। बाद में अधिकारियों से बातचीत के लिए कुछ लोडरों को बुलाया गया और उनसे पहले धरना खत्म करने के लिए बोला गया जिससे बात की जा सके कम्पनी के लोगों ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को इस समस्या का निराकरण निकाला जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को भी वाराणसी हवाईअड्डे पर उड़ान सेवा उपलब्ध कराने वाली इंडिगो एयरलाइंस में एक कम्पनी के माध्यम से कार्यरत लोडर बुधवार को सुबह से शाम सुबह 6 बजे से हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में धरने पर बैठ गए थे लेकिन दोपहर में दिल्ली से उनके अधिकारी हवाईअड्डे पर पहुंचे और लोडरों से बातचीत का प्रयास किये।
हालांकि गुरुवार को भी एयरलाइंस द्वारा अपने स्टाफ को लगाकर लगेज की लोडिंग कराई जाती रही।
महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)पिंडरा बाबतपुर एयरपोर्ट