एयरफोर्स गेट के पास रेलवे ट्रैक मे आया क्रैक, ट्रेन के गुजरने से पहले पेट्रोलिंग कर्मी ने देखा, बेपटरी होने से बची रामनगर एक्सप्रेस

बरेली। सोमवार को तड़के सुबह बरेली सिटी-भोजीपुरा रेलखंड पर बड़ा हादसा रेलवे के पेट्रोलिंग कर्मचारी की सूझबूझ से टल गया। ट्रैक से आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस को गुजारा जाना था लेकिन पेट्रोलिंग कर्मचारी ने एयफोर्स गेट के पास पटरी टूटी देखी तो तत्काल ट्रेन को रुकवाया गया। गनीमत रही की पेट्रोलिंग कर्मचारी की नजर समय रहते पड़ गई वरना ट्रेन बेपटरी भी हो सकती थी। रेल प्रशासन के अनुसार सोमवार को तड़के सुबह करीब चार बजे एयरफोर्स गेट के पास लेवल क्रासिंग संख्या 236 एबी पर इज्जतनगर रेल मंडल मे तैनात प्रेमपाल व हरि बाबू नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही वह किलोमीटर संख्या 310/11-12 के पास पहुंचे तो टूटी हुई पटरी देखकर चौंक गए। थोड़ी ही देर मे ट्रेन संख्या 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस को यहां से गुजारा जाना था। सूझबूझ दिखाते हुए पेट्रोलिंग कर्मचारी प्रेमपाल ने गेटमैन को पूरे मामले के बारे मे बताया जिसके बाद गेटमैन ने इज्जनगर मंडल कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी। लिहाजा फौरी तौर से इंजीनियरिंग विभाग हरकत मे आया और ट्रैक को संरक्षित करने मे जुट गया। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग कर्मचारी की सूचना पर ट्रैक दुरुस्त कर दिया गया है। फिलहाल ट्रेने 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजारी जा रही है। कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन मे ट्रेन संख्या 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस को इज्जतनगर स्टेशन पर रोकना पड़ा। यहां ट्रेन को करीब 33 मिनट तक कंट्रोल किया गया। इस बीच रेलवे ट्रैक को इंजीनियरिंग विभाग की टीम ठीक करने में जुटी रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *