बरेली। एयरफोर्स की बाउंड्रीवाल के पास बड़ा बाईपास पर भूड़ा गांव के किनारे सुल्तान खां और दरोगा सिंह समेत पांच लोगों ने अवैध कालोनियों का निर्माण कर डाला। बीडीए की टीम ने नोटिस जारी कर अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया है। कालोनाइजर 35 बीघा में कालोनी बना रहे थे। बड़ा बाईपास ग्राम भूड़ा एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट 5 बीघा में बिना मानचित्र स्वीकृति के फकीरा खॉ अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे थे। सुल्तान खॉ एवं दरोगा सिंह ने ने 10 बीघा में अलताब अहमद व अन्य द्वारा 12 बीघा, मास्टर कुशल चार बीघा मास्टर फिरोज चार 4 बीघा में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हांकन कर अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे थे। बीडीए की टीम ने उनकी पांचों कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण अधिशासी अभियन्ता योगेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, हरीश चौधरी, रमन अग्रवाल के द्वारा 20 जून को पांच अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण किया गया। वीसी बीडीए मानिकनन्दन ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण व प्लाटिंग करने से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है।।
बरेली से कपिल यादव