बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के एक युवक को फेसबुक पर विदेशी युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवती और उसके साथियों ने युवक से करीब दस लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी से सदमे आया युवक अस्पताल पहुंच गया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। रबड़ी टोला दादू का कुंआ निवासी वसीम की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से डॉक्टर माटिल्डा नाम की युवती से हो गई थी। इसके बाद व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। माटिल्डा ने 14 मई को युवक से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने को कहा। युवक दिल्ली पहुंचा तो उसके नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर कॉल की। कॉल करने वाले ने बताया कि माटिल्डा के पास विदेशी करेंसी है इसलिए रोक लिया गया है। कस्टम अधिकारी बनकर शातिरों ने युवक से चार दिन तक अलग अलग खातों मे रुपये ट्रांसफर करा लिए। युवक से करीब 992000 रुपये साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद माटिल्डा ने कॉल कर कहा कि उसके पास रुपये न होने के कारण होटल वालों ने कमरे से निकाल दिया है। 130000 रुपये माटिल्डा ने मांगे तो युवक ने बताया कि खाता खाली हो चुका है। खाता खाली होने के बाद युवक को गहरा सदमा लगा। उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। साइबर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव