एयरपोर्ट पर चाइनीज पर्यटक से सेटेलाइट फोन बरामद

वाराणसी/बाबतपुर- सोमवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो के विमान से कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे एक चाइनीस पर्यटक के बैग से सेटेलाइट फोन बरामद हो गया पर्यटक को सीआईएसफ ने फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया इसकी सूचना मिलते ही जिले की खुफिया विभाग तथा अन्य एजेंसी उससे पूछताछ करने में जुट गई
बताते चलें की चाइना के बीजिंग शहर निवासी पान ज़हएन्यु 34 वर्ष वाराणसी शहर से इंडिगो के विमान 06 ई 716 से कोलकाता जाने के लिए देर शाम एयरपोर्ट पहुचा टिकट और पासपोर्ट दिखाने के बाद चाइनीज पर्यटक टर्मिनल में प्रवेश किया बोर्डिंग पास लेने के तथा अन्य औपचारिकता के बाद सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जाने के लिए अपना बैग जब एक्सरे मशीन में डाला गया तो सीआईएसएफ जवानों को बैग में सेटेलाइट फोन दिखा जिसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी अधिकारियों ने जाच की तो सेटेलाइट की पुष्टि हुई इसके बाद सीआईएसएफ ने फूलपुर पुलिस को सूचना देकर उसकी यात्रा रदद् कराई तथा फूलपुर पुलिस अपने साथ ले गई बाबतपुर पुलिस चौकी पर आईबी,और एलआईयू की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
विगत एक माह से भारत मे सेटेलाइट के साथ मौजूद है चाइनीज पर्यटक:-
सूत्रों के अनुसार चाइनीज़ पर्यटक पान ज़हएन्यु 04 सितम्बर को भारत आया था और एक महीने से ज्यादा दिनों तक भारत के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमता रहा लेकिन सेटेलाइट फोन होने की भनक किसी को भी नही लगी बीजिंग से 04 सितम्बर को कोच्चि एयरपोर्ट पर आया वहाँ से मुम्बई,उदयपुर,आगरा,घूमते हुए गुरुवार को वाराणसी पहुचा और वाराणसी के मुंशी घाट स्तिथ शिवा गेस्ट हाउस में ठहरा था और शहर के प्रमुख स्थलों पर भृमण किया यहाँ से सोमवार को वह कोलकाता जा रहा था और कोलकाता से चाइना जाना था यदि वाराणसी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने नही पकड़ा होता तो शायद वो वापस चला जाता
इसके पूर्व भी मैक्सिको निवासी यात्री उजेनियो रमिरेज लियानो को भी सेटेलाइट फोन संग पकड़ा गया बाद में पूछताछ के बाद 11 घंटे बाद छोड़ा गया था।

वही इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलपुर श्याम बाबू ने बताया कि प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन चाइनीज पर्यटक के पास बरामद हुआ है जो पिछले एक माह से भारत मे भृमण कर रहा था खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *