बाबतपुर/वाराणसी -मंगलवार को जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्टीय हवाईअड्डे पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहाकि कांग्रेस वाले जहा जहा चुनाव होता है वह गिरगिट की तरह रूप बदलते है । लेकिन इनके रूप बदलने से कोई फर्क नही पड़ता 2019 मैं इनका सूफड़ा साफ हो जायेगा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहाकि वो कांग्रेस अध्यक्ष है और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा उनको 2019 के बाद चार आदमी नही मिलेंगे श्मशान ले जाने के लिये।राहुल गांधी वंश वाद को बढ़ावा देना चाहते है और संविधान से इनको कोई लेना देना नही है । उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी और उनके खानदान ने महिलाओं के साथ कितना उत्पीड़न किया है यह पूरा देश जानता है राहुल संविधान की क्या बात करेंगे वो संविधान की परिभाषा भी नही जानते |
एयरपोर्ट पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे राहुल गांधी के ऊपर आक्रामक दिखे।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री पर दलित और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर हमलावर होने के सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी जो वंशवाद को लाना चाहते हैं, इनका संविधान से कोई लेना देना नहीं है। इन्होने गरीबी देखी ही नहीं है, बचपन से लेकर आज तक चांदी का चम्मच और सोने की गुल्ली से खेलने वाले हैं, उन्हें गरीबी क्या मालूम और आज ये महिलओं की बात करते हैं। मंत्री ने सवाल दागा कि राहुल ने और उनके खानदान ने महिलाओं के ऊपर कितना उत्पीडन किया है, ये शायद उन्हें मालूम नहीं है। राहुल गांधी के बयान की अगर 15 मिनट मुझे बोलने दे दिया जाए तो प्रधानमंत्री नहीं टिक पाएंगे, के सवाल पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राहुल गांधी संसद में गूंगा बना रहता है, गूंगा बैठा रहता है। राहुल गांधी जैसा गूंगा आदमी देश की बागडोर संभालने वाले आदमी को क्या डिगा पायेगा। नरेन्द्र मोदी शेर है, और ये चूहा-बिल्ली उनका क्या बिगाड़ लेंगे।नीला, हरा और लाल रंग धारण करने वाला गिरगिट कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौबे ने कहा कि ये जहां-जहां, जैसे-जैसे चुनाव होता है, गिरगिट का रूप धारण करते हैं। इनके गिरगिट रूप से कुछ होने वाला नहीं है। ये लाल गिरगिट, हरा गिरगिट और नीला गिरगिट का रूप धारण करते हैं।
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कांग्रेस को मालूम नहीं की आने वाले 2019 चुनाव के बाद एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से आ रही है और इनके सूफड़े साफ़ हो जायेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष है न, चारो पौआ चित होगा और चार आदमी शमशान घाट ले जाने के लिए भी इनको नहीं मिलेंगे।
कर्नाटक चुनाव को लेकर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आश्वस्त दिखाई दिए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। लिंगायत समुदाय के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सदा बांटने की राजनीति करती है और हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देती है। कांग्रेस आतंकवादी ताकतों को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। कांग्रेस का कोई सिद्धांत नहीं है, ये गांधी की टोपी पहनकर रोज़ रोज़ गांधी की आत्मा को चोट पहुंचा रहे हैं।मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिन्हें संविधान के बारे में मालूम नहीं है और संविधान कि धज्जी उड़ाने वाले आज संविधान की बात करते हैं। कांग्रेस के चाचा नेहरु ने कभी बाबा साहब को संसद में घुसने नहीं दिया, उन्होंने बाबा साहब के विरुद्ध प्रचार तक किया। राहुल गांधी से कहिये पहले हिज्जे तो बताएं संविधान की।राहुल गांधी के बयान कि देश की छवि प्रधानमंत्री की वजह से पूरे विश्व में खराब हुई है, के सवाल पर मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से पूरे विश्व में भारत स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पूछिए की कहाँ-कहाँ जाते हैं, विदेश में और क्या क्या करते हैं। देश की जनता सबकुछ जानती है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी