- एक संदिग्ध पुलिस हिरासत में
वाराणसी- बाबतपुर- सोमवार को को सुबह 7:45 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टर्मिनल बिल्डिंग में स्थित एयर इंडिया के टिकट काउंटर पर चारों तरफ धुआं धुआं देखने लगा और अंदर भीषण आग लग गई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसफ कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर और एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी वहीं वहां से गुजर रहे सीआईएसफ के सहायक कमांडेंट रवि रंजन जान की परवाह किए बगैर टिकट काउंटर के अंदर घुस गए और आग बुझाने का प्रयास किए इस बीच फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया इस दौरान टर्मिनल बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल रहा वहीं इस संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर फूलपुर पुलिस पूछताछ कर रही है
प्रथम दृष्ट्या एयरपोर्ट प्रशासन शार्ट सर्किट से आग लगने को कारण मान रही थी लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और सामानों की जलने की स्तिथि देखी गई तो यह बात सामने आई कि आग शार्ट सर्किट से लगी नही बल्कि लगाई गई है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह बात सामने आई कि कोई व्यक्ति चेहरा छिपाकर और साल ओढ़कर एयर इंडिया काउंटर के पास सुबह 7.40बजे कुछ कर रहा और उसके बाद चला गया ठीक उसी समय काउंटर से धुआं उठता दिखा वहाँ से गुजर रहे सीआईएसएफ के सहायक कमाण्डेन्ट रवि रंजन ने जब आग लगा देखा तो फौरन बिल्डिंग के अंदर घुसकर फायर इक्यूपमेंट से आग बुझाने का प्रयाश करने लगे इसके पूर्व उन्होंने वायरलेस पर सूचना भी प्रसारित कर दी थी जिसके कुछ देर बाद फायर की टीम भी मौके पर पहुच गई हालाकि तब तक काफी हद तक आग पर काबू पाया जा चुका था असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट के आग बुझाने की चर्चा पूरे दिन एयरपोर्ट पर होती रही आग लगने की सूचना के कुछ देर बाद एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट सुब्रत झा एसडीएम पिण्डरा डॉ एन एन यादव,थानाध्यक्ष फूलपुर श्याम बाबू सहित तामाम अधिकारी मौके पर पहुचे इस बारे में एयर इंडिया ने फूलपुर थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है
संदिग्ध को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ:-
आग लगने के थोड़ी देर बाद जब जाच में यह पाया गया कि आग शार्ट सर्किट से नही बल्कि किसी ने लगाई है उसके बाद फूलपुर पुलिस हरकत में आई और शक के आधार पर फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा को गिरफ्तार किया है
बताते चले कि कृष्ण मोहन मिश्रा हज यात्रा के दौरान एयर इंडिया में अस्थाई रूप से काम करता था और 2007 से 2012 तक कि अवधि के दौरान बीच बीच में हज उड़ानों की हैण्डलिंग के लिए बहुत ही कम अवधि के लिए लगाया गया था इस बीच किसी ने उसे बताया कि तुमने इतनी लंबी अवधि तक काम किया है तुम्हे स्थाई तौर पर नौकरी मिल सकती है इसी प्रयास में ओ अधिकारियों के घर से आफिस तक चक्कर लगाता रहा इस बीच एयर इंडिया में लोडरो की भर्ती अब एआईटीसीएल (निजी संस्था) के माध्यम से होती है तो ऐसी स्थिति में एयर इंडिया के अधिकारियों ने नौकरी देने असमर्थता जताई जिससे छुब्ध होकर उसने उच्च न्यायालय में अपील के साथ साथ प्रधानमंत्री कार्यालय,एयर इंडिया मुख्यालय,उड्डयन मंत्री सहित अनेक जगह प्रार्थना पत्र दिया और बीच बीच मे उट पटांग हरकते करता रहा और पुलिस उसे गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत चलान करती रही लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण उसका मन बढ़ गया और पीएम आगमन के दो दिन पूर्व 10 नवम्बर को जब एसपीजी और स्थानीय अधिकारियों की एयरपोर्ट पर बैठक चल रही थी उस दिन एयरपोर्ट पहुचा और कार्गो गेट बंद कर दिया जिसकी सूचना के बाद पहुची सीआईएसएफ और फूलपुर पुलिस ने पीएम आगमन तक उसे नजर बन्द रखा इसके पूर्व 1 नवम्बर को उसने एयर इंडिया के प्रबंधक के कार पर पथराव कर कार का सीसा तोड़ दिया था कई बार उसे बोतल में पेट्रोल के साथ लोगो ने देखा था और लोगो से कहता मैं पीएम के सामने आग लगकर आत्मदाह कर लूंगा
इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने टर्मिनल के सभगार में प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी कि एयर इंडिया के टिकट काउंटर पर सुबह 7.45 बजे आग लग गई थी प्रथम दृष्टया तो हम लोग शार्ट सर्किट से आग लगने को कारण मान रहे थे लेकिन यह घटना शार्ट सर्किट से नही बल्कि किसी ने जान बूझ कर लगाई है पुलिस जांच कर रही है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी