हाथरस – नगर क्षेत्र से कुछ दूर जलेसर रोड स्थित एक गांव में बड़ा हादसा हुआ है बता दें कि हाथरस के गांव ऐंहन में ड्रिल मशीन द्वारा सड़क किनारे Airtel की ओएफसी केबल डालने का काम जारी है जहां ओएफसी केबल के लिए मशीन चलाई जा रही है वहीं गांव के लोगों को भारी नुकसान है।बता दें कि जहां पर मशीन चलाई जा रही है वही पास में के घरों के नीचे मशीन से गड्ढे हो गए जिससे घरों के नीचे हुये गड्ढों में पानी की पाइप लाइन टूटने से गड्ढों में पानी भर गया है जिससे कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। जिससे लोगों को अपने ही घर में रहने व घर के अंदर जाने से भी डर लग रहा है।घरवालों व ग्रामीणों का कहना है कि Airtel की ओएफसी केबल के लिए चलाई जा रही मशीन से गांव वालों का भारी नुकसान है।जहां कई घरों में गड्ढे हो गए गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से वही कई घरों की दीवारें चटक गई।जिसको देखते घर कभी भी ढह सकते हैं जिससे ग्रामीणों की जान माल का खतरा है।परेशान ग्रामीणों ने आज 23 मई बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया है जिसमें ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से घरों में हुए नुकसान के लिए कम्पनी से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा