बरेली। जनपद मे एम्स की स्थापना की उठी मांग के बीच अब समाजवादी पार्टी की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। संसद में एम्स की मांग करने वाले आंवला सांसद नीरज मौर्य ने सोमवार को कृष्णानगर स्थित आवास पर हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत कर दी है। एक सप्ताह पहले आंवला सांसद नीरज मौर्य ने संसद में बरेली में एम्स की स्थापना की मांग करते हुए निजी अस्पतालों को लूट का अड्डा बताया था। आईएमए सांसद के इस बयान के विरोध में आ गई। इसके बाद सांसद ने संसद में फिर एम्स की मांग उठाई। इस बीच पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से भी एम्स स्थापना की मांग करते हुए सीएम को प्रस्ताव भेजा गया। अब सांसद आंवला की मांग और तेज करने के लिए समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश यादव हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। यह अभियान सभी तहसीलों में चलाया जाएगा। इस दौरान इंजीनियर अनीस अहमद, आदेश यादव, विजेंद्र सिंह, डॉ. नरेंद्र गौतम, मो. कलीमुद्दीन, पीयूष वर्मा, शिवकुमार, शगुन तोमर, जावेद, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे। हस्ताक्षर अभियान मे आंवला सांसद ने लिखा कि बरेली-आंवला क्षेत्र की जनता को अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एम्स अत्यंत आवश्यक है।।
बरेली से कपिल यादव