बरेली। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन मे सात नवंबर से अतिरिक्त पोषाहार दिया जाएगा। विभाग की ओर से प्रत्येक गुरुवार को डिब्बा बंद गजक, गुड़-मूंगफली व तिल की चिक्की दी जाएगी। एमडीएम भोजन प्राधिकरण की ओर से छात्र-छात्राओं को डिब्बा बंद गजक, भुने हुए चने, मूंगफली व तिल की चिक्की, गुड़, बाजरे के लड्डू व रामदाना आदि वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण निदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें वितरण सामग्री संबंंधी गाइडलाइन भी दी गई है। खाद्य सामग्री एफएसएसएआई मार्क्ड हो और एक्सपायरी तिथि का ध्यान रखा जाए। पोषाहार की जानकारी अभिभावकों को भी प्रदान की जाए। इस योजना का संचालन नवंबर से मार्च 2025 तक किया जाएगा। एमडीएम जिला समन्वयक गौरव तिवारी ने कहा कि जिला स्तर पर मोटा अनाज वितरित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नवंबर के पहले गुरुवार से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव