बरेली। एमएलसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने पक्ष में वोट पाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के सभी दिग्गज एकत्र हुए और एमएलसी चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक आंवला आरके शर्मा ने पार्टी कार्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि एमएलसी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनवाने के लिए प्रयास करने हैं। सभी को पुरानी गलतियों से सिख लेनी होगी। वहीं, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि भाजपा से सभी को सावधना रहना है। वोटर इस बात का ध्यान दें। भाजपा किसी पर भी झूठा केस लगाकर उसे बर्बाद कर देती है। पूर्व मंत्री पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार ने कहा कि आज दलितों को पिछड़ों को एक मंच पर आकर अपनी आवाज बुलंद करने का समय है। स्नातक चुनाव पढ़े-लिखे मतदाताओं को अपना भविष्य का मौका देता है। आज हर तबका भाजपा के झूठे जुमले से त्रस्त है। इस चुनाव मे जनता सपा को जीत दिलाने का कार्य करेगी। इसके साथ ही अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। बैठक का संचालन योगेश यादव ने किया। बैठक में एमएलसी पद के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी शिवप्रताप यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप,।शमीम खां सुल्तानी, शुभलेश यादव, प्रमोद सिंह बिष्ट, संजीव यादव, रविंदर यादव, मनोहर पटेल, हैदर अली, अशोक यादव, जफर बेग, तनवीर उल इस्लाम, आदेश यादव, सुरेश गंगवार, गोविन्द सैनी, भारती चौहान, विशाल कश्यप, अमित कुमार, गौरव सक्सेना, इंद्रपाल यादव, सोनू कश्यप आदि प्रमुख थे।।
बरेली से कपिल यादव