बरेली- मीरगंज विधानसभा में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न ग्रामों में भाजपाइयों की कमल संदेश पदयात्रा जारी है। इसी क्रम में आज यह पदयात्रा विधानसभा संयोजक संजय चौहान के निर्देशन में एवं बरेली मुरादाबाद स्नातक खंड से एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवों दिवना, पहुंचा, खुर्द, भगौतीपुर आदि में निकाली गयी। पद यात्रा के दौरान हर दरवाजे पर जाकर भाजपाइयों ने केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया। डॉक्टर व्यस्त ने गांवों में घूमकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आवास योजना, ओडीएफ योजना आदि के लाभार्थियों से बात कर उन्हें बताया कि यह सभी योजनाएं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा चलाई गई है और इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में सभी से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील भी की। इस अवसर पर दिवना के पूर्व प्रधान संजीव शर्मा ने पदयात्रा में घूम रहे विधायक व सभी कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर भोजन कराया। सुनील शर्मा, वेदपाल सिंह, ओमेंद्र चौहान, गौरव मिश्रा, नेतराम वर्मा अखिलेश मिश्रा, सत्यदेव वर्मा, विनोद शर्मा, तेजपाल फौजी आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक