एबीवीपी नेता के भाई की हत्या से नाराज परिजनों ने श्मशान घाट पर किया हंगामा, चौकी प्रभारी सस्पेंड

बरेली। एबीवीपी नेता के बड़े भाई की मंगलवार की देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुराने विवाद में उनके घर के बाहर दो लोगों ने गोली मार दी थी। आरोप है कि मुकदमे में समझौता नहीं करने पर उन्हें गोली मारी गई थी। मामले में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित स्वजन ने बुधवार को अंतिम संस्कार रोक दिया और शमशाम घाट में इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, सीओ स्वेता यादव, कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मामले में कांकर टोला चौकी प्रभारी अजय यादव को संस्पेड कर दिया गया है। वहीं, बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद स्वजन शांत हुए अंतिम संस्कार किया। बारादरी थाना क्षेत्र के रोहिणी टोला पुराना शहर के रहने वाले कमल गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नेता है। कमल गुप्ता का रोहली टोला में वैश्य धर्मशाला के पास रहने वाले अजय गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता उर्फ शैकी, मुकेश गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता समेत अन्य से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने सामने भी आ चुके है। इसी को लेकर बीती 15 नवंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे मुकेश गुप्ता और शैकी ने कमल के घर के बाहर खड़े हुए बड़े भाई योगेश गुप्ता को गोली मार दी थी। स्वजन का आरोप है कि आरोपितों ने मुकदमे में समझौता नहीं करने पर योगेश को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अब यह मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम होगा। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद से योगेश गुप्ता का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। योगेश की मंगलवार की शाम से ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। उपचार के दौरान योगेश की बुधवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे मौत हो गई। योगेश की मौत की सूचना पर परिजन अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए जहां उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गोली तो निकाल ली लेकिन पेट की सही से सफाई नहीं की। जिस वजह से इंफेक्शन फैल गया और योगेश की मौत हो गई। जिसके बाद से ही घर वालों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार दोपहर योगेश के स्वजनाेंं ने बारादरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। शमशाम घाट पर अंतिम संस्कार रोक दिया। हंगामा की सूचना पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, सीओ स्वेता यादव, कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। लापरवाही बरतने पर कांकर टोला चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद स्वजन शांत हुए। तब मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *