स्योहारा- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की जनपद बिजनौर की मासिक समीक्षा बैठक समिति के ज़िलाध्यक्ष राशिद अर्शी के आवास पर आयोजित हुई जिसमें जिले के विभिन्न जगहों से आये हुए पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी 11 अगस्त को नजीबाबाद में होने वाले अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सम्मेलन पर चर्चा की गयी साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा हेतू संगठन को मज़बूत करने पर बल दिया गया। बैठक में स्योहारा, शेरकोट, चांदपुर, धामपुर, नूरपुर, नगीना, नजीबाबाद, हरेवली, बिजनौर आदि जगहों से आये पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर एडवोकेट शमशाद सैफी ने कहा कि पूरे हिन्दूस्तान में कहीं भी संगठन के किसी भी सदस्य को यदि कानूनी मदद की ज़रूरत पड़ती है तो वह बिना किसी शुल्क के पीड़ित पत्रकार की मदद करेंगें बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम जफर ने सभी पत्रकारो से एकजुट होने पर बल देते हुए समाजहित के लिये पत्रकारिता करने का अह्वान किया बैठक की अध्यक्षता राशिद अर्शी तथा संचालन शकाफत एस भारती ने किया। बैठक में समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम ज़फर के अलावा शमीम राजा, फहीम अख़्तर,कामरान हाशमी, मो जाहिद, विकार अंजुम, इकबाल अंसारी, तारिक शेख, शारिक जै़दी, त्रिलोक सिंह, शमशाद मुलतानी, अरशद साबरी, मोहम्मद आकिब सिद्दीक़ी प0 दिनेश शर्मा, कुलदीप कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
– दिनेश शर्मा विकार अंजुम