बरेली। दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को जिले में कई स्थानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बर्फी, तेल, मिठाई समेत 16 नमूने लिए और दूषित मिली 57 किलो मिठाई नष्ट कराई। सहायक आयुक्त खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि संग्रहीत नमूने जांच के लिए झांसी की लैब मे भेजे गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत ने कर्मचारी नगर मे यादव डेयरी से दही, नवाबगंज के नंदकिशोर के यहां से गुड़, गरगईया के नसीर अहमद के कोल्हू से गुड़, नसीर के यहां से गाय के दूध, शेरखान स्वीट हाउस से बर्फी और सोयाबीन रिफाइंड के नमूने लिए गए। इसके अलावा इदरीस स्वीट हाउस से बर्फी, मुस्लिम ढाबा से आटा, गुप्ता स्वीट्स रिठौरा से लौज, फरीदपुर के गोपालपुर में दुग्ध संग्रह केंद्र से दूध, खलपुर में रघुराज के यहां से दूध, मठिया लाइनपार स्थित रामलाल मिष्ठान भंडार से सोनपापड़ी और फतेहगंज पूर्वी मे विश्वदेव डेयरी से दूध के नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की वे खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय गुणवत्ता की जांच जरूर करें और किसी भी तरह की अनियमितता की शिकायत होने पर तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क करें।।
बरेली से कपिल यादव