बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे एसडीएम सदर ने खाद्य विभाग की टीम को साथ में लेकर भोजीपुरा मे दो मिठाई के कारखानों पर छापा मारकर नमूने भरवाए। जांच में मिठाई की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर भारी मात्रा में बर्फी नष्ट कराई। भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी व दोपहरिया पचदौरा मे चल रहे मिठाई के कारखाने राजश्री स्वीट व शेरखान स्वीट पर रविवार की दोपहर एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने खान विभाग की टीम के साथ छापा मारा। टीम ने राजश्री स्वीट पर उपलब्ध सोनपापड़ी, रिफाइंड सोयाबीन आयल एवं पामोलीन आयल का नमूना भर कर 221 किलो ग्राम तेल को सील कर दिया। उसके बाद एसडीएम ने टीम के साथ शेरखान स्वीट पर छापामार कर मौके पर मौजूद बर्फी का नमूना भरा तथा करीब 80 किलो ग्राम बर्फी को नष्ट कराया। टीम ने बताया सभी लिए गये नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव