बरेली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली व आरटीई से पूर्व टीईटी के विरोध में अटेवा, एनएमओपीएस का 25 नवंबर को शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया था। इसके बावजूद वरिष्ठ पदाधिकारियो सुखजीत सिंह, विजेंद्र धारीवाल, सर्वजीत सिंह, रूपेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके विरोध मे अटेवा बरेली जिला संयोजक डॉ. मुनीष कुमार गंगवार के नेतृत्व में जिले के सभी शिक्षक कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर एफआईआर की प्रतीकात्मक कॉपी जलाकर विरोध प्रकट किया। डॉ. मुनीष कुमार गंगवार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। सभी ने निर्दोष साथियों पर दर्ज एफआईआर तत्काल वापस लेने की मांग की। जिले के सभी शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों ने अपने अपने कार्यस्थलों पर एफआईआर की प्रतीकात्मक कॉपी जलाकर विरोध किया और सरकार से अपील की सभी साथियों पर दर्ज एफआईआर को वापस लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन के अधिकार का सम्मान किया जाए। स्पष्ट किया कि न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव
