मझौलिया/बिहार- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया से निकले एनीमिया मुक्ति रथ को बीएचएम कुमार विशाल तथा केयर इंडिया के डीटीएल संदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान कुमार विशाल ने कहा कि यह रथ प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर अगले चार दिनों तक आम आदमी को एनीमिया के बारे में जागरूक करेगा।वही केयर इंडिया के संदीप कुमार ने बताया कि एनीमिया की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा आयरन एवम फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत आयरन की नीली गोली सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रत्येक बुधवार कक्षा 6 से 12 तक के सभी किशोर किशोरियों को मुफ्त में खिलायी जा रही है।इसके साथ ही विधालय नही जाने वाली 10 से 19 वर्ष की किशोरियों एवं उसी उम्र की विवाहित किशोरियां जो गर्भवती नही है उन्हें भी आयरन फॉलिक एसिड की नीली गोली गाँव की आंगनबाड़ी पर प्रत्येक बुधवार को खिलाई जा रही है।ये रथ एनीमिया के रोकथाम के उपाय तथा संतुलित आहार के बारे में भी विशेष जानकारी देगा।मौके पर बीसीएम कुमारी बबिता,केयर इंडिया की बीएम नीतू कुमारी,एफपीसी नितेश कुमार,आदित्य स्वरूप,राजकिशोर कुमार,पीयूष कुमार,एएनएम रंजना कुमारी,गंगा कुमारी,संजू कुमारी आदि उपस्तिथ थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट