Breaking News

एनसीसी छात्रों द्वारा मिजिल्स रूबैला अभियान की जन जागरूकता की निकाली रैली

सीतापुर- गुरुवार को जीआईसी के एनसीसी छात्रों द्वारा मिजिल्स रूबैला अभियान की जन जागरूकता रैली स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ सदर विधायक राकेश राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान मिजिल्स व रूबेला बीमारी के खिलाफ चलाया जा रहा है। विधायक द्वारा जनमानस से अपील की गयी कि वह इस अभियान में अपने 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका अवश्य लगवायें। डा0 आर के नैयर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि खसरा एक जानलेवा रोग है जो एक वायरस द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरें के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। रूबेला एक संक्रामक रोग है, जो वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होतें हैं। यदि कोई महिला गर्भवस्था के शुरूआती चरण मे इससे संक्रमित हो जाये तो कंजेन्टिल रूबैला सिंड्रोम (सी0आर0एस0) हो सकता है। जो कि उसके भ्रूण व नवजात शिशु के लिये घातक सिद्ध हो सकता है। खसरा रोग के सफाये तथा रूबेला को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से जनपद में मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान 26 नवम्बर से चलाया जायेगा। इस अभियान में 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का मिजिल्स-रूबेला वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा। भारत में 2020 तक 400 मिलियन बच्चों का मिजिल्स-रूबेला से टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है तथा सीतापुर में लगभग 17 लाख बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। रैली जीआईसी कालेज से चल कर मुख्य चौराहे से होते हुये जिला चिकित्सालय में आकर सम्पन्न हुयी। रैली में बड़ी संख्या में छत्रों व एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया गया। रैली में आये समस्त छात्रों को एमआर टीकाकरण के बारे में जानकारी डा0 पीके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा दी गयी। रैली में ईट भट्टा एशोसिएशन के सचिव बुद्ध प्रकाश के द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी। रैली में जीआईसी के प्रधानाचार्य डा0 नरेन्द्र सिंह, तथा एनसीसी कामान्डेण्ट के प्रतिनिधि, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार, एसएमओ डा0 अमनप्रीत कौर, डीएमसी तुशार मिश्रा, डीपीएम सुजीत वर्मा, डीसीपीएम रिज़वान, श्री दिनेश वर्मा, रियाज़ व राजेश सिंह, द्वारा प्रतिभाग किया गया

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *