बरेली। एनसीसी की स्थापना दिवस के उपलक्ष मे बरेली कॉलेज में कैडेट ने नाटक प्रस्तुत किया। कर्नल समीर सिंह बिष्ट ने कहा कि एनसीसी न केवल कैडेट्स को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है, बल्कि राष्ट्रीय लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध नागरिक भी तैयार करती है। लेफ्टिनेंट डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि 21वीं सदी में भारतीय युवा शक्ति को सकारात्मक परिणाम देने के लिए एनसीसी कैडेट्स को निर्देशित करती है। जीसीआई मोनिका शर्मा, उदय सिंह आदि को सम्मानित किया गया। मेजर इंदु मिश्रा, सूबेदार मेजर माही राम, ममता शर्मा, शिवानी, कंचन नीरजा आदि उपस्थित रहे। वही ठाकुर रोशन सिंह इंटर कालेज चठिया फैजू में एनसीसी दिवस मनाया गया। एनसीसी ऑफिसर सोनी सिंह चौहान के निर्देशन में सभी कैडेट ने भारत की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए शपथ ली। विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरीओम सिंह राठौर ने कहा कि एनसीसी एक स्वैच्छिक युवा संगठन है। इसकी स्थापना 1948 मे हुई। इस दौरान खेलकूद भी हुए। लंबी कूद में सुमित यादव प्रथम, रामनिवास द्वितीय, भूपेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में सुमित यादव प्रथम, भूपेंद्र सिंह द्वितीय और लवकुश तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में आकाश, दीपू और वासिफ की टीम ने बाजी मारी। कुर्सी खेल में किरन ने, रूमाल छू खेल में वैशाली ने जीत हासिल की।।
बरेली से कपिल यादव