*प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी भी हैं एनसीसी एल्यूमिनाई एसोसिएशन के सदस्य
बरेली – 21वीं एनसीसी वाहिनी एवं आठवीं बालिका एनसीसी वाहिनी, बरेली के तत्वाधान में एनसीसी एल्यूमिनाई एसोसिएशन की एल्यूमिनाई मीट का जूनियर लीडर एकैडमी (जे एल ए) बरेली कैंट के कारगिल हॉल सभागार में भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। एनसीसी महानिदेशक, नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर देशभर के भूतपूर्व एनसीसी कैडेटों के लिए एनसीसी एल्यूमिनाई एसोसिएशन का गठन किया गया है। एल्यूमिनाई मीट में लगभग 650 भूतपूर्व एवं वर्तमान एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। एल्यूमिनाई मीट में एनसीसी के भूतपूर्व एवं वर्तमान कैडेटों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। एनसीसी भारत ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी छात्र संगठन है।
21 वीं वाहिनी एनसीसी के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने एल्यूमिनाई मीट को संबोधित करते हुए एनसीसी एल्यूमिनाई एसोसिएशन के गठन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित भूतपूर्व एवं वर्तमान कैडेटों की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि एनसीसी एल्यूमिनाई एसोसिएशन में करीब 2,36,000 से अधिक भूतपूर्व एनसीसी कैडेट अपना नामांकन करा चुके हैं। एनसीसी देश के छात्रों एवं युवाओं में एकता एवं अनुशासन, राष्ट्र रक्षा, चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता निर्माण आदि का काम लगातार कर रही है।
आठवीं बालिका वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेश शाह ने बताया कि एनसीसी एल्यूमिनाई एसोसिएशन में भूतपूर्व एनसीसी कैडेट होने के नाते सबसे पहले सदस्य के रूप में भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
एनसीसी के ‘ए’ ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र धारकों को सरकारी एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों की नौकरियों में बोनस अंक तथा वरीयता दी जाती है साथ ही एनसीसी के ‘सी’ प्रमाण पत्र में ‘ए’ अथवा ‘बी’ ग्रेड पाने वाले कैडेटों को स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत सेना में अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होती है केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है।
भूतपूर्व एनसीसी कैडेट सिद्धांत दीक्षित, शिवम राणा, नरेश बाबू, नीतू सिंह, राखी देवी, दीक्षा शर्मा, इफ्फत आशिया एवं गीता कश्यप आदि ने बताया कि एनसीसी की बदौलत वे आज अपने अपने क्षेत्रों में कुशलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ अंचल अहेरी, डा रितेश चौरसिया, डॉक्टर मुनीष गंगवार, अजय सिंह, सूबेदार मेजर देशराज, सूबेदार पुरुषोत्तम लाल, सूबेदार सुनील छेत्री, बीएचएम रस बहादुर एवं हवलदार अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।