राजस्थान-बाली| श्री सेला एनसीपी प्रत्याशी उम्मेदसिंह चम्पावत शनिवार को बाली विधानसभा क्षेत्र के जनजाति बहुल क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने बहुल इलाकों के लोगो से विकास के मुद्दे पर वोट देने की मांग की। एनसीपी प्रदेश संगठन महामंत्री राजेन्द्र मेहता ने बताया कि प्रातः 11 बजे बीजापुर, दानवरली, गोरिया में जनसम्पर्क के लिए पहुंच गए हैं। दोपहर 1 बजे झालवा,सम्भरवाड़ा,साकड़ा,
कूरण व कोयलवाव के दौरे पर रहेंगे। सांय को नाडिया,
भीमाणा,कलिबोर,सामरीफली,दरियाफली पहुंचेंगे।
चम्पावत के साथ कांग्रेस पीसीसी सदस्य रतन जणवा,देसूरी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भैरूसिंह राजपुरोहित,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,ओबीसी सादड़ी नगर अध्यक्ष रमेश प्रजापत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य छतरसिंह राणावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी