बरेली। मंगलवार को किसानों को नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस) एप की विकास भवन मे जानकारी दी गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा व भारत सरकार की टीम ने जिले के सभी विकासखंड से आए हुए किसानों को एप के बारे मे प्रशिक्षित किया। वनस्पति संरक्षण अधिकारी शैलेश कुमार ने किसानों को जैव कीटनाशक के प्रयोग के बारे में बताया। रीजनल सेंट्रल आईपीएम सेंटर लखनऊ के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी डॉ. राहुल सुतार ने एप की वर्तमान उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए कहा कि एप के माध्यम से प्रशिक्षित किसान फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े-बीमारियों की पहचान आसानी से कर सकेंगे। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी धर्मराज सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी जगदीश चन्द्र ने किसानों को कीड़े, बीमारियों के लक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंड के प्रगतिशील कृषक एवं कृषि रक्षा परिवेक्षक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव