एनडीपीएस के मामलों मे निस्तारण की कम प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी, एडीजीसी से मांगा स्पष्टीकरण

बरेली। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार ने विकास भवन मे अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए पॉक्सो एक्ट में प्रभावी कार्यवाही न करने और एनडीपीएस के मामलों मे निस्तारण की कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तीन माह से मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए। एडीएम सिटी सौरभ दुबे को निर्देशित किया कि मामले को लेकर न्याय विभाग को पत्र लिखें और इसकी प्रगति भी सीईओ को भेजी जाए। उन्होंने सभी जिला और अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं, अभियोजन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि न्यायालयों में चल रहे वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए। पिछले लोकसभा, विधानसभा चुनाव के दौरान आबकारी, एनडीपीएस से संबंधित मामलों मे प्रभावी पैरवी की जाए। समीक्षा मे पॉक्सो एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की प्रगति संतोषजनक न होने और एक अपर शासकीय अधिवक्ता की ओर से कार्य में लापरवाही, गुमराह किए जाने पर डीएम ने एडीएम सिटी से कहा कि संबंधित एडीजीसी से स्पष्टीकरण लिया जाए। चुनाव से संबंधित मामले अभी लंबित है। इनका निस्तारण कराया जाए। उन्होंने महिला और बच्चों से जुड़े अपराधाें के मामलों में गवाहों को बुलाकर वादों को तय कराकर आरोपियों को सजा दिलाने में तेजी लाने पर जोर दिया। सीडीओ जग प्रवेश, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रुद्रेंद्र श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *