एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

बिहार: (हजीपुर) वैशाली ज़िले के महुआ के गांधी स्मारक चौक पर एनडीए कार्यकरताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्ररदा सुमन अर्पित कर श्ररदाजंली दिया।नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित एनडीए कार्यकरताओ की बैठक में वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।गमगीन माहौल में कार्यकरताओ ने अटल बिहारी बाजपेयी को एक कुशल वक्ता ,एक कुशल पत्रकार ,एक कुशल राजनितिज्ञ एवं एक कुशल शाशक की भूमिका के लिए उन्हें बहुआयामी प्रतिभा के धनी बताया।मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विरेन्द्र सिंह ,भाजपा उतरी मंडल के संयोजक रमैया सिंह , रालोसपा के प्रदेश महासचिव ब्रजेन्न्द्र कुमार पप्पू , वरीय नेता विरेन्द्र सिंह ,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , मुकेश कुमार सिंह , शेख अब्दुल मन्नान , मोहम्मद सलाउददीन , जयप्रकाश वरणाला , संजय गुप्ता सहित अन्य एनडीए कार्यकरता उपस्थित थे.।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *