बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों तक पहुंचने मे बरेली पुलिस से मिले क्लू आरोपी का लाल जूता समेत हेलमेट ने मुख्य भूमिका निभाई। अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को गाजियाबाद मे एनकाउंटर मे मार गिराया गया। यूपी एसटीएफ और दिल्ली-हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे यह एनकाउंटर किया गया। रविन्द्र रोहतक और अरुण सोनीपत के रहने वाले थे। दोनों गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। इस वारदात मे शामिल मोहल्ला लोहड़ा बागपत निवासी नकुल और वजीरपुर बागपत के विजय तोमर की तलाश पुलिस टीम कर रही है। चारों पर एडीजी रमित शर्मा ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शूटरों को पाताल से खोज निकालने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया था। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के सिविल लाइन्स के चौपला स्थित आवास पर 12 सितंबर को सुबह 3.30 बजे फायरिंग हुई थी। बाइक से आए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। वारदात के समय दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी, उनकी मां पद्मा पाटनी और बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी घर पर मौजूद थी जबकि दिशा पाटनी उस समय विदेश में थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य समेत आला अफसर मौके अभिनेत्रों के घर के बाहर से कई खाली कारतूस बरामद हुए थे। फेसबुक पोस्ट के जरिये फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी। फेसबुक पोस्ट मे लिखा था कि संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर फायरिंग की गई है। यह सिर्फ ट्रेलर है। अगली बार ऐसी हरकत दोहराई गई तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। बाद मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से बात करके घटना की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें आश्वस्त किया था कि फायरिंग करने वाले बदमाशों को पाताल से खोज निकाला जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव