बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल मंत्री सतीश बघेल को एनएफआईआर के 30वें अधिवेशन मे सदस्य नामित किया गया है। अधिवेशन सिकंराबाद तेलांगना मे हुआ। बघेल ने रेल कर्मचारियों से जुड़ी तमाम मांगों को रेल बोर्ड में उठाने का निर्णय लिया है। जिसमें एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू, सहायक लोको पायलट का प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 करने, मंडलों में रिक्त जगहों को तत्काल प्रभाव से भरा जाए। बघेल के सिकंदराबाद से बरेली आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सतीश इज्जतनगर मे टीआई के पद पर कार्यरत है।।
बरेली से कपिल यादव