आजमगढ़- आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोहरे के कारण एनएच 233 पर स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर में 4 छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस में 4 बच्चे सवार हुए थे। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अतरौलिया थाने की पुलिस पहुंची स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
बता दें कि आजमगढ़ जिले के शहर स्थित करतारपुर के जी0डी0 ग्लोबल स्कूल की बस आज सुबह अतरौलिया केसरी सिंह चौराहा पर 7 बजे छात्रों को लेकर अपने विद्यालय आजमगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बासगांव के समीप पहुंची वहां पर ट्रैक्टर से साइड लेते वक्त आगे चल रही ट्रक तेज रफ्तार में बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होने से 2 बच्चे की घायल हो गए। घायल उत्तम पुत्र नरेंद्र सिंह 13 वर्षीय निवासी गोसाईगंज और दूसरा घायल सक्षम पुत्र शैलेंद् प्रताप सिंह 10 वर्षीय जिला अयोध्या का निवासी है। ये अपने नाना के घर भीलमपुर छपरा आया हुआ था। जो ड्राइवर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घायल बच्चो को स्थानीय अस्पताल ने भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। ड्राइवर ने बताया कि केसरी सिंह तिराहे पर दो बच्चों को लेकर कुछ बच्चों को लेना था। जैसे ही बासगांव युबीआई बैंक के पास पहुंचे दुर्घटना हो गई।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़