एनआरसी को लेकर भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क

वाराणसी/पिंडरा- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के क्रम में रविवार को क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में लोगों से लजनसंपर्क कर जागरूक किया और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। इस दौरान गोष्ठी में लोगों को नागरिकता कानून के बारे में विस्तार से समझाया। ताड़ी, नेवादा, बराई, मलहथ व कठिराव में आयोजित गोष्ठी में भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश पांडेय ने कहाकि नागरिक संशोधन कानून को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के मंसूबों को भाजपा कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। नागरिकता कानून पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक लोगों को भारत मे नागरिकता देने के लिए है। यहाँ के लोगों के ऊपर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह, हौसिला पांडेय, अजय पटेल, विपिन रॉय, अनिल सिंह, प्रिंस गुप्ता, कृपाशंकर उपाध्याय, बाबा गिरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *