एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे खूँटी खुर्द पसगवां के अध्यापक पंकज वर्मा

*2 सितम्बर को लखनऊ में मिलेगा सम्मान महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किया पत्र

लखीमपुर खीरी।पसगवां के अध्यापक पंकज वर्मा इससे पूर्व इन्होंने वोडाफ़ोन आइडिया स्कालरशिप 1 लाख रूपये प्राप्त किये,जिलाधिकारी महोदय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त किया। जिले में पहला रेल मॉडल व प्रोजेक्टर युक्त स्कूल के लिये मिशन कायाकल्प में सम्मानित किये गए। परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 02 सितम्बर को पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखनऊ के आडिटोरियम में “निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षको की सूची जारी कर दी है।महानिदेशक ने एडूलीडर्स यूपी द्वारा समस्त 75 जनपदों से चिह्नित 150 शिक्षको की सूची जारी करते हुए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षको को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का आदेश जारी किया है उल्लेखनीय है एडूलीडर्स यूपी
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षको का एक स्वतःस्फूर्त समूह है जिसका नेतृत्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र करते हैं। एडूलीडर्स यूपी शिक्षको के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चो के लर्निंग़ ऑउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदो से 150 शिक्षको को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है। यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने व्हाट्सप समूहो, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व निपुण भारत मिशन की दक्षताओ को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल तथा शब्द संग्रह सन्देश प्रेषित करता है। शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी व सरकार द्वारा समय समय पर संचालित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमो में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में सभी 75 जनपदों के 150 शिक्षको के कार्यों का प्रस्तुतिकरण व उन्हें एडूलीडर्स अवार्ड 2022 राज्य की राजधानी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद व अन्य गणमान्य अतिथयो द्वारा प्रदान किया जाएगा।

जिला संवाददाता/अनुराग पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *