बरेली। जनपद के ब्लॉक भोजीपुरा की सीएचसी पर भुगतान नही मिलने व हो रही वसूली से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने सोमवार को एडी हेल्थ कार्यालय मे जमीन पर बैठकर धरना दिया। आशा कार्यकत्रियों ने वसूली करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। पिछले दिनो भोजीपुरा सीएचसी पर आशा कार्यकत्रियों ने हंगामा किया था। आरोप लगाया था कि दो कर्मचारी आशाओं से वसूली करते हैं। बिना कमीशन दिए भुगतान नही किया जाता है। इससे नाराज आशाओं ने सोमवार को एडी हेल्थ डॉ दीपक ओहरी के कार्यालय में धरना दिया। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें धमकी भी दी जाती है कि शिकायत करने पर उनको काम से हटा दिया जाएगा। आशाओं ने दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वाली आशाओं में राजरानी, गीता, मीणा, संगीता, सुनीता, ज्वाला, ज्योति आदि शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव