हरिद्वार/रूडकी- रुड़की शहर की जहां जल संस्थान का कार्य चल रहा है लेकिन जल संस्थान को कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जगह-जगह एडीबी द्वारा जो कार्य रुड़की शहर में कराए गए थे वह नाक की नकेल बन चुके हैं जल संस्थान विभाग को विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार निरवाल का कहना है की हम रुड़की शहर के अंदर जो भी कार्य करते हैं उसने पहले से ही एडीबी द्वारा जो कार्य कराए गए हैं वह बाध्य बनते हैं हमारा काम रुड़की शहर को स्वच्छ पानी देने का है लेकिन जब भी कहीं भी खुदाई करते हैं तो एडीबी द्वारा जो कार्य करवाए गए हैं वह अड़चन पैदा करते हैं वही अवर अभियंता जुनेद आलम का कहना है एडीबी द्वारा प्लास्टिक के पाइप और अन्य पाइप जो डाले गए हैं उन्हें निकालने में जल संस्थान को काफी मशक्कत करनी पड़ती है
वहीं स्थानीय निवासी अनुज गोस्वामी ने जल संस्थान विभाग की काफी सराहना की उनका कहना है कि हमने जैसे ही जल संस्थान विभाग को सूचना दी कि हमारे यहां गंदा पानी आ रहा है तो तुरंत सूचना पाते ही अवर अभियंता जुनेद आलम मौके पर कर्मचारी लेकर पहुंचे वह तत्काल प्रभाव से खुदाई करवानी शुरू कर दी
इस बात की सूचना जब अधिशासी अभियंता राजेश कुमार निरवाल को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच कर सभी जानकारी लेकर मोहल्ले वालों से तुरंत के तुरंत खुदाई करवाकर कार्य प्रारंभ करवा दिया पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन के सामने वाली गली में यह कार्य हो रहा है जिससे काफी उत्साह है वहां के रहने वाले हैं।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट