एडीजी हुए अलम व मोहर्रमदारों से रूबरू: जुलूस मार्ग का किया मुआयना

सम्भल- मोहर्रम और अलम जुलूस की व्यवस्था जानने एवम जनता की बात सुनने के लिए एडीजी कोतवाली पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले शहर इमाम शाही जामा मस्जिद सम्भल हज़रत मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने कहा कि लोग शहर में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखे, कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी का दिल दुखे इमाम हुसैन की याद में लंगर, शाबिल ज़्यादा से से ज़्यादा करें। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने कहा कि जनता ने अच्छी तरह अभी त्योहार सम्पन कराये एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखा। हिन्दू और मुसलमान दोनों ने विभिन्न त्योहार शांति के साथ मनाये, किसी ने जलपान कराया तो किसी ने फूल बरसाए, एक एकता की मिसाल कायम की। अंत मे एडीजी अविनाश चन्द्र ने बोलते हुए कहा कि सम्भल के लोग अमन पसंद है, ऐसे ही भाईचारा बनाये रखें, किसी शरारती को किसी तरह का मौका न दें, पुलिस और प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पूरी नज़र रखे हुए कानून का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा, कोन किया है इसके बारे में सब जानकारी है, अलम, मोहर्रम, गणेश चतुर्थी सभी जुलूस पर्व शांति के माहौल में होंगे, सारी व्यवस्था चाक चौबंद है। एडीजी ने अपराध रोकने, यातायात नियमों का पालन करने, चोरी, डकैती, लूट, हत्या, बच्चा चौरी की अफवाहों से बचने एवम इन सभी पर ध्यान देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। चलते चलते मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जायसवाल, अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी, सीओ डॉ केके सरोज, एसडीएम दीपेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार, के अलावा सीओ चंदौसी, सीओ गिन्नौर मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने अलम व मोहर्रम का रूट भी देखा। इस दौरान फोरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ता, आदि टाइम शामिल रहीं। बैठक में मौलाना तंज़ीम अशरफ, मुफ़्ती आलम रज़ा खां नूरी, मौलाना रय्यान अशरफ, तस्दीक इलाही, चौधरी अशरफ अली खां, नेता शरीफ, आरिफ प्रधान, फ़रज़न्द अली वारसी, हाजी नसीम वारसी, सभासद असलम, यूसुफ कुरेशी, मोहम्मद उमर, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, मुज़म्मिल हयात, नवाब साद आदिल मौजूद रहे। संचालन रफ़ीक़ राही ने किया। बैठक में ताजियेदार व अलमदार भी शामिल रहे।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *