एडीजी साहब अब आप ही संभाल पाएंगे ट्रैफिक व्यवस्था

बरेली। एडीजी साहब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही है शहरवासियों को रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है। नो एंट्री में बड़े वाहन घुस रहे है। रोड पर गाड़ियां खड़ी की जा रही है। चौराहों पर ऑटो और टेंपू का जमावड़ा लग रहा है। लेकिन यह सब यातायात पुलिस को नजर नहीं आ रहा है चौराहों पर ड्यूटी के नाम पर यातायात पुलिसकर्मी सिर्फ मौज ले रहे है। बता दें कि शहर में कई कई घंटों का जाम लग रहा है। जिसको लेकर शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे है। ट्रैफिक पुलिस शहर में लगने वाले जाम का कारण निर्माण कार्य बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं जबकि शहर में कई जगह सिर्फ पुलिस की लापरवाही की वजह से ही जाम लग रहा है। चौराहों पर ड्यूटी के नाम पर पुलिसकर्मी सिर्फ मौज ले रहे हैं। कई बार यातायात पुलिसकर्मी अपने एसपी सुभाष चंद्र गंगवार को भी गुमराह कर मनमानी जगह पर ड्यूटी करने पहुंच जाते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी बेलगाम इसलिए हैं क्योंकि एसपी ट्रैफिक ने एक बार भी चौराहों पर जाकर पुलिस कर्मियों को चेक नहीं किया। डीजीपी ने निर्देश दिए थे कि सवारी वाहन चौराहों से 50 मीटर दूर खड़े होंगे जबकि पुलिस चंद रुपयों के लालच के चक्कर में चारों पर ही सरकारी वाहन खड़े करवा देती है। यही कारण है कि चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। चंद रुपए देकर सवारी वाहन चालक पूरे अधिकार के साथ चौराहे घेरे रहते हैं। जिनको कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है। यही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने तो सांठगांठ से चौपुला डेलापीर बड़े डाकखाने समेत शहर में कई जगह रोड पर अवैध ऑटो स्टैंड चल रहे हैं। दर्शन ट्रैफिक पुलिस के पास शहर में लगने वाले जाम से निपटने के लिए कोई ठोस प्लानिंग नहीं है। इस वजह से भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर में लगने वाले जाम को लेकर अवसर भी संजीदा नहीं है। पुलिस अफसरों ने भी कभी इसको लेकर कोई प्लानिंग करने की कोशिश नहीं की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *