बरेली। जनपद बरेली रेंज मे पहले आईजी की जिम्मेदारी संभाल चुके आईपीएस रमित शर्मा को अब बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक वह प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर थे। आपको बता दें पिछले दो साल से उनके कार्यकाल मे प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। हाल ही में उन्हें एडीजी पद पर प्रोन्नत किया गया है। बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना को पुलिस आवास निगम के एडीजी पद पर भेजा गया है। पीसी मीना 18 महीने तक बरेली जोन के एडीजी रहे। बरेली जोन की पुलिस बेलगाम थी। अकेले बरेली मे ही दर्जन भर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सीओ से लेकर इंस्पेक्टर तक लिप्त हैं। इसको देखते हुए शासन ने तेज तर्रार और ईमानदार आईपीएस अफसर रमित शर्मा को बरेली जोन की कमान दी है। जिससे कि पुलिस की छवि को बेहतर बनाया जा सके और बरेली जोन की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। बरेली जोन के लापरवाह और ढीले ढाले कप्तानों की भी अब खैर नही है। इसको लेकर शासन ने एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा को हटा दिया है। उन्हें एडीजी सीएमडी पुलिस आवास निगम बनाया गया है। एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा अब बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं रामपुर, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर की कानून व्यवस्था देखेंगे।।
बरेली से कपिल यादव