बरेली। एक नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाले यातायात माह का सोमवार को चौकी चौराहा से एडीजी राजकुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एडीजी राजकुमार ने चौकी चौराहे पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान लोगों को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 19 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इसलिए एक महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यातायात जागरुकता के लिए एडीजी राजकुमार ने छात्र,छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान इस्लामिक गर्ल्स इंटर कालेज बरेली, जीआईसी बरेली, जीजीआईसी बरेली, पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र,छात्राएं व प्रशिक्षु आरक्षी (फायरमैन) की यातायात जागरूकता रैली मे शामिल रही। रैली चौकी चौराहे से पटेल चौक होकर चौपुला चौराहे पर समाप्त हुई। सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने, सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह समेत अन्य अफसर एवं सभी सीओ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव